इंदिरा नूई - भारत की पहली महिला जिन्होंने ग्लोबल कंपनी के सीईओ पद पर काम किया

जब कोई महिला बड़ा मुकाम हासिल करती है, तो अन्य महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के रास्ते खोल देती हैं। कुछ ऐसा ही करने वाली भारत की इंदिरा नूई ने यह साबित कर दिखाया। 


Indira Nooyi 

28 अक्टूबर 1955 में इंदिरा नूई का जन्म चेन्नई के तमिल परिवार में हुआ। नूई ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई से पूरी की और उसके बाद मद्रास यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर पढ़ाई पूरी की। 1976 में इंदिरा पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कोलकाता चलीं गईं, जहां उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की। 1980 में इंदिरा ने पब्लिक एंड प्राइवेट मैनेजमेंट से मास्टर्स की डिग्री हासिल की।


साल 1981 में इंदिरा नूई की शादी एमसॉफ्ट सिस्टम के प्रेसिडेंट राज के नूई से हुई। उस समय वह दुनियाभर में काफी मशहूर थे।


नूई ने अपने करियर की शुरुआत भारत के जॉन्सन एंड जॉन्सन कंपनी से की। इसके बाद उन्होंने मोटोरोला और बाॅस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में भी काम किया। साल 1994 में इंदिरा ने पेप्सीको ज्वाइन किया। 2006 में उन्हें पेप्सीको के सीईओ का पद संभालने का मौका मिला। 2006 से 2018 तक इंदिरा सीईओ के पद पर बनी रहीं।


इंदिरा की मेहनत और लग्न के कारण साल 2007 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया और उनका नाम हर साल दुनिया के अमीर महिलाओं की सूची में शामिल रहता है जो कि हमारे देश के लिए एक गर्व की बात है।

Comments

Popular posts from this blog

WHY SHOULD WOMEN HAVE ALL THE FUN? - SUNIDHI GARG

महिला विवाहित हो या अविवाहित...24 हफ्तों से कम का सबको गर्भपात का हक

महिलाओं के लिए ख़ास त्योहार - करवा चौथ