महिलाओं के लिए ख़ास त्योहार - करवा चौथ

करवा चौथ को केवल एक व्रत के रूप में ही नहीं बल्कि त्योहार के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो आमतौर पर यह महिलाओं के लिए ख़ास होता है क्योंकि वे अपने पतियों के लिए पूरा दिन भूखे-प्यासे रह कर उनकी लंबी उम्र का वरदान मांगती है। लेकिन आजकल पति भी अपनी पत्नियों की लंबी उम्र के लिए व्रत करने लगे हैं। यही वजह है कि यह महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए काफी खास मौका होता है। 


Karwa Chauth



इस दिन महिलाएं अच्छे से सज-धज कर तैयार होती है। उस दिन वे सोलह श्रृंगार - मेहंदी, बिंदी, काजल, लिप्स्टिक, आदि लगाकर अपने पति के प्रति प्रेम भाव को दर्शाती है। पति भी अपनी पत्नियों को देखकर चांद के स्वरूप का अहसास होता है।


पूरा दिन व्रत रखकर रात को चांद को अर्घ देकर अपने व्रत को पूर्ण करते हैं। व्रत को पूर्ण करते समय पति अपनी पत्नी को जल पिला कर उनके व्रत को खोलते हैं और फिर भोजन ग्रहण करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

WHY SHOULD WOMEN HAVE ALL THE FUN? - SUNIDHI GARG

महिला विवाहित हो या अविवाहित...24 हफ्तों से कम का सबको गर्भपात का हक