राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू

मीराबाई चानू का पूरा नाम साइखोम मीराबाई चानू है जिनका जन्म मणिपुर में 8 अगस्त 1994 में हुआ था। इनके पिता साइखोम कृति मैटाई पीडब्ल्यू में अफसर है और माता साइखोम ओंगबी तोम्बी लीमा एक दुकानदार है। 


Mirabai Chanu

मीराबाई चानू ने मात्र 12 साल की उम्र में अंडर 15 का खिताब जीत लिया था और 17 साल की उम्र में जूनियर चैंपियन बन गई थी। मीराबाई की कोच कुंजारानी देवी है जो स्वयं एक वेटलिफ्टिंग की खिलाड़ी रह चुकी हैं।


वर्ष 2014 में मीराबाई ने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था, 2016 में रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुई थी लेकिन कोई पदक हासिल नहीं हुआ, 2016 में ही इन्होंने साउथ एशियन गेम्स गुवाहाटी में गोल्ड मेडल जीता था और 2017 में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में मीराबाई ने गोल्ड मेडल जीता था।


वर्ष 2018 में भारत सरकार द्वारा मीराबाई को पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया और साथ ही इन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारत का सर्वोच्च खेल अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न प्रदान किया गया।


2019 में मीराबाई चानू में शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड के चियांग-मे में आयोजित ईजीएटी कप में 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और भारत का नाम रोशन किया।

Comments

Popular posts from this blog

WHY SHOULD WOMEN HAVE ALL THE FUN? - SUNIDHI GARG

महिला विवाहित हो या अविवाहित...24 हफ्तों से कम का सबको गर्भपात का हक

महिलाओं के लिए ख़ास त्योहार - करवा चौथ