अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी - पीवी सिंधु

पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। पीवी सिंधु का पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है। इनके पिता का नाम पी वी रमन तथा माता का नाम पी विजया है। ये दोनों ही राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं। सिंधु के पिता सियोल एशियाई खेल 1986 की कांस्य पदक विजेता टीम का हिस्सा थे साथ ही उन्हें वर्ष 2000 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अपने माता-पिता से ही प्रेरित होकर सिंधु भी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे आई।

P.V. Sindhu



ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन 2001 के विजेता पुलेला गोपीचंद इनके कोच है जिनसे प्रेरित होकर सिंधु ने 8 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। बीतते दिनों के साथ सिंधु का खेल निखरता गया और वह सफलता और उपलब्धियों की सीढ़ियां चढ़ने लगी। वे न केवल अपने जुनून और हौसले के लिए प्रसिद्ध है बल्कि कड़ी मेहनत से जो उन्होंने सफलता का शिखर छुआ है उनके लिए भी पीवी सिंधु का नाम लिया जाता है।

पीवी सिंधु भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त है। इन्होंने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतकर भारतीय बैडमिंटन खेल को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

WHY SHOULD WOMEN HAVE ALL THE FUN? - SUNIDHI GARG

महिला विवाहित हो या अविवाहित...24 हफ्तों से कम का सबको गर्भपात का हक

महिलाओं के लिए ख़ास त्योहार - करवा चौथ