दीपावली खुशियों वाली
दीपावली यानी दीपों का त्योहार। हर साल जिसे हम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इसमें न केवल छोटों का स्नेह मौजूद होता है बल्कि बड़ों का आशीर्वाद भी शामिल होता है। लेकिन आजकल के बच्चों को जहां अपने माता-पिता की ही इज्ज़त नहीं होती, उन्हें क्या पता होगा उनके आर्शीवाद का मूल्य।
![]() |
Happy Diwali |
बस थोड़ी सी अनबन हुई नहीं कि छोड़ जाते है बुढ़े माता-पिता को अकेला। कभी सोचा है उन पर क्या बितती होगी। ऐसे ही नहीं वृद्धाश्रम में कमरों की कमी है। वहां अकेले बैठे करते रहते हैं अपने बच्चों व पोता-पोती का इंतजार लेकिन बदले में मिलता क्या है - अकेलापन।
तो आइए हम सब मिलकर इस दीपावली पर प्रण लेते हैं कि हम अपने व उन सभी बुजुर्गों के साथ कुछ समय व्यतीत कर उनके साथ त्योहार मनाएंगे। इससे उनका अकेलापन तो दूर होगा ही साथ ही मिलेगा आपको उनका ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।
Comments
Post a Comment